Breaking News
Home / breaking / आधी रात कॉलेज की छत पर लेडी टीचर व छात्रा क्या करने गई? करंट लगा तो उठे सवाल

आधी रात कॉलेज की छत पर लेडी टीचर व छात्रा क्या करने गई? करंट लगा तो उठे सवाल

 शिक्षिका और छात्रा की मौत

Screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com.google.android.gm

 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गणतंत्र दिवस पर स्काउड गाइड के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई एक स्कूल की अध्यापिका और छात्रा करंट की चपेट आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

murder

घटना पर पहुंचे एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज को सील कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी अनिल कुलकर्णी ने बताया कि जीयनपुर थानाक्षेत्र स्थित एन सिंह महाविद्यालय में हर साल गणतंत्र दिवस पर स्काउट गाइड का कार्यक्रम आयोजित होता है।

add kamal

इस साल भी आयोजन किया गया है, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न जनपदों के 40 कालेज से प्रतिभागी आए है। जिसमें जौनपुर के रानपुर महाविधालय का भी बैच आया था।

बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे अध्यापिका रीना चौहान छात्रा अर्चना के साथ कॉलेज के तीसरे खंड की छत पर गई थी। वहां से गुजर रहे हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में यह पता चल रहा है कि आखिरकार रात्रि दो बजे अध्यापिका छात्रा को लेकर छत पर क्यों गई, यह जांच का विषय है। घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम भेज कॉलेज को सील कर दिया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …