लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थानाक्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब विज्ञापन की होर्डिंग में एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोमतीनगर के लोहिया पार्क के पास एक होर्डिंग एंगल बना हुआ है। जहां पर लोग प्रचार-प्रसार के लिए अपना बैनर उस होर्डिंग एंगल में लगाते है लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर बैनर हटा दिया गया, सिर्फ लोहे का एंगल ऐसे ही खड़ा है।
सोमवार सुबह उस एंगल में 40 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। फांसी पर लटके शव को देखकर इलाके में दहशत फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रुम पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से फांसी पर लटके शव को नीचे उतरवाया और मृतक की पहचान शुरू कर दी। कई घंटे के बाद भी पुलिस को कोई सफलता न मिलने पर अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, मामले की जांच की जा रही है।