Breaking News
Home / breaking / रिश्वत लेते पकड़ा गया तो लगा दी पांचवीं मंजिल से छलांग, गंवाई जान

रिश्वत लेते पकड़ा गया तो लगा दी पांचवीं मंजिल से छलांग, गंवाई जान

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

हैदराबाद। तेलंगाना के निजामाबाद जिला के नगर पालिका इंजीनियर वेंकटेश्वरलु को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। वेंकटेश्वरलु पर एक ठेकेदार से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। ऐसे में बदनामी के डर से नगरपालिका इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली।

add kamal

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने ठेकेदार के सभी बिल को क्लीयर करने तथा मुद्रा के साथ रंगेहाथ पकड़ा था। जिसके बाद पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों ने इंजीनियर को उनके घर भी ले गए।

13-09-22-WWHAgJLUV18Cb8nq9mQD_Xgt3iUEaujcE0lrP-XjJiL26YMTXHizsHy0s3ioTR1BhMsPWXj4pNuGpU8B8ca-Xcvo0ZfAA2AnTk7YuFBYZ8wxAnzGluH9T8FRnVS1sZcAEzqDbAy5moFEKnTRbEbDJatKIY-C=w384-h384-nc

वेंकटेश्वरलु के घर एक अपार्टमेंट के पांचवे मंजिल पर है, जहां मौका देखकर उसने छलांग लगा दी। ऐसे में पांचवी मंजिल से कूदने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने एंटी करप्शन ब्यूरो के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्यूरो के अधिकारियों के निलंबन की मांग भी कर रहे हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …