Breaking News
Home / breaking / मोदीराज में आतंकियों के खौफ से रेलवे ने बंद की पार्सल सेवा

मोदीराज में आतंकियों के खौफ से रेलवे ने बंद की पार्सल सेवा

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

 23 से 26 जनवरी तक बंद

नई दिल्ली। देश में मोदीराज होने के बावजूद खुद सरकारी उपक्रम ही आतंकी खौफ के साए में दिन काट रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आमतौर पर 24 से 26 जनवरी तक रेलवे की पार्सल सेवा बाधित रहती है लेकिन इस बार आतंकी खतरे के मद्देनजर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के चलते एक दिन पहले 23 जनवरी से ही पार्सल सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है।

train 6

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा प्रतिबंध के चलते दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिला और आदर्श नगर स्टेशनों से 23 से 26 जनवरी तक सभी तरह के पार्सल भेजने पर अस्थायी रोक रहेगी। इस दौरान पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म एकदम पार्सल खाली रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विशेष व्यवस्था के मद्देनजर आवक और जावक दोनों तरह के पार्सल परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

add kamal

प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रतिबंध अन्य डिवीजन और जोन से छूटने वाली उन रेलगाड़ियों पर भी लागू होगा जिनका ठहराव दिल्ली है। इस अंतराल में पार्सल न ही दिल्ली भेजे जा सकेंगे और न ही दिल्ली से पार्सल लाये जा सकेंगे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …