Breaking News
Home / breaking / आधुनिक रसोई में 45 मिनट में पकेगा 2000 मरीजों का खाना

आधुनिक रसोई में 45 मिनट में पकेगा 2000 मरीजों का खाना

add kamal

नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी अस्पताल की हालात सुधारने और मरीजों के भोजन को बेहतर भोजन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में आधुनिक रसोई बनाने की पहल की है।

IMG_20170113_143916

इसके तहत दिल्ली के सवास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने पिछले दिनों राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल लोक नायक के आहार विभाग में नई अति आधुनिक मशीनों से युक्त आहार विभाग का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर चिकित्सा अध्यक्ष भी मौजूद थे।

इस अस्पताल में अब सिर्फ 45 मिनट में 2000 मरीजों का खाना तैयार हो सकेगा।

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …