Breaking News
Home / breaking / कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद को बांटे कम्बल

कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद को बांटे कम्बल

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm
अजमेर । गरीब को गणेश मानकर उनकी सेवा करना प्रभु सेवा समान है । उनकी जरूरतें पूरी कर जीने का मार्ग दिखाना प्रसंशनीय कार्य है और लायंस क्लब उमंग ये कार्य कर सामाजिक दायित्व निभा रहा है ।

IMG-20170113-WA0003IMG-20170113-WA0004

उक्त उद्दगार शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा बढ़ती सर्दी में बचाव के लिए जरूरतमंद को कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कहे ।

add kamal

इस अवसर पर पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने कहा कि इस समय समूचा उत्तर भारत शीत लहर एवम कड़ाके की सर्दी की चपेट में है । ऐसे में इससे त्रस्त जरूरतमंद को आवश्यक चीजे उपलब्ध कराना हमारा मानवीय कर्तव्य है । क्लब की अध्यक्ष लायन आभा गांधी की और से कंबल उपलब्ध कराए गए । इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर राजेंद्र गांधी, अशोक टांक, सुनील शर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …