Breaking News
Home / breaking / ट्वीटर पर मांगी मदद, रेलवे ने भेजा डॉक्टर

ट्वीटर पर मांगी मदद, रेलवे ने भेजा डॉक्टर

add kamal

 

जयपुर। आश्रम एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले एक यात्री को बुधवार देर रात तबीयत खराब होने पर स्टेशन पर ही रेलवे ने चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई। यात्री के अचानक बीमार होने पर एक सहयात्री ने देर रात उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को ट्वीट कर चिकित्सीय मदद मांगी तो आबूरोड स्टेशन पर तुरन्त डाक्टर भेज कर उसे सहायता प्रदान की।

02-32-16-0wZP2_3raCBxBT8TR9z-t4Fdl7BwqOuxL0jQ7PZ9u7ndN1aCHQWYrCS-v8O1PN3U3gfUA7BuMMCEy8mAxxIulANt7C2DTKZ2Ckhhlw49lJs30xunDEcCcgeKdZWBgt8kfEVnujeDzpFZylwShOtJ5kfuo4-a-cs0aUlR8VWH7_NvBe4=w371-h397-nc

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन के बताया कि आश्रम एक्सप्रेस से 11 जनवरी को यात्रा करने वाले एक यात्री ने रात्रि 10.45 बजे उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को ट्वीट कर सहयात्री की तबीयत खराब होने के कारण तुरन्त डॉक्टर की मदद मांगी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये महाप्रबंधक ने मण्डल रेल प्रबंधक,अजमेर को निर्देशित किया।

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

आबूरोड स्टेशन पर रेलवे चिकित्सक और रेलवे के अन्य अधिकारियों ने ट्रेन में अचेत अवस्था में पाए गए रॉबिन सिंह को अटेंड किया और उनका प्रारम्भिक उपचार किया।

keva-00

तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें आबूरोड के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इनके साथ इनकी बूढ़ी दादी एवं अन्य परिजनों को रेल प्रशासन ने उनके आबूरोड स्टेशन पर ठहरने की समुचित व्यवस्था की।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …