Breaking News
Home / breaking / मई से चालू हो जाएगा अपना चंबल हैंगिग ब्रिज

मई से चालू हो जाएगा अपना चंबल हैंगिग ब्रिज

add kamal

कोटा। चम्बल नदी पर बन रहे हैंगिग ब्रिज को जोडने का काम फरवरी तक पूरा हो जाएगा। इस पुल को मई तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। नॉर्दन बाइपास का काम भी 40 फीसदी तक पूरा हो गया है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अर्से से एनएच 12 के कोटा-झालावाड़ तक की बदहाली का मुद्दा छाया रहता था। कोटा से दरा तक फोरलेन का काम शुरू हो गया है।

दरा से झालावाड तक का काम शुरू करने के लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल की रामगंजमण्डी क्षेत्र से गुजर रहे राजमार्ग के बाइपास के एलाइमेंट को लेकर आपत्ति थी।

अमझार से ढाबादेह, मोड़क तक तथा सुकेत से सातलखेडी तक के बाइपास राजमार्ग की दिशा बदली गई थी। इस राजमार्ग के निर्माण लागत 1812 करोड रूपए हो गई है। उन्होंने कहा कि नॉर्दन बाईपास के प्रथम चरण काम तेजी से चल रहा है। दूसरे फेज के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जमीन अवाप्ति की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …