Breaking News
Home / breaking / राहत : छोटी बचत पर ब्याज दर में 3 महीने तक कमी नहीं

राहत : छोटी बचत पर ब्याज दर में 3 महीने तक कमी नहीं

add kamal

नई दिल्ली। नोटबंदी की मियाद खत्म होने पर प्रधानमंत्री ने आम लोगों के लिए नए कदम उठाने की अपनी बात दोहराई। उसी क्रम में वित्त मंत्रालय ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में मौजूदा तिमाही में कोई भी कमी नहीं करने का फैसला लिया है।

img_20170103_115231

सरकार के इस फैसले के बाद पीपीएफ, किसान विकास पत्र, सुकन्या योजना सहित तमाम लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर इस तिमाही के अंत तक बदली नहीं जाएंगी।

kewa-product

सरकार के फैसले के मुताबिक 1 जनवरी, 2017 से 31 मार्च, 2017 तक किसी भी लघु बचत योजना में ब्याज दर कम नहीं होगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …