यूपी में मुफ्त मिलेंगे स्मार्ट फोन, ये हैं शर्तें
December 28, 2016
breaking, देश दुनिया, पॉलिटिक्स
6 लाख से कम आय के लोग करें आवेदन
|
प्रतापगढ़। यूपी सरकार कैश लेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के बहाने अपने वोटर तैयार करने में जुटी है। वहां आमजन को मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। इसके लिए नीति बना दी गई है।
स्मार्ट फोन योजना के नोडल अधिकारी ने बुधवार को बताया कि निःशुल्क स्मार्ट फोन को प्राप्त करने के लिए आनलाइन पंजीकरण करना होगा। स्मार्ट फोन योजना के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, उसकी उम्र 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए, आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपए से कम हो तथा आवेदक को कम से कम हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
जिला समाजकल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह ने यह भी बताया कि आवेदक अथवा उनके अभिभावक श्रेणी-ए अथवा श्रेणी-2 के शासकीय अधिकारी नहीं होना चाहिए। इस योजना में कोई मध्यस्थता नही होगी और न ही किसी को किसी प्रकार के शुल्क आदि का नगद भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन प्रयोग से किसी भी जाति अथवा धर्म के युवा अथवा वृद्ध पुरूष अथवा स्त्री को प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ पाने का समान अवसर प्राप्त होगा।
|