Breaking News
Home / breaking / रातो रात खूब बिकी थी कारें, कार डीलर्स पर आयकर विभाग का शिकंजा

रातो रात खूब बिकी थी कारें, कार डीलर्स पर आयकर विभाग का शिकंजा

नोटबंदी के बाद के ग्राहकों का ब्योरा मांगा

add kamal

नई दिल्ली। याद कीजिए 8 नवम्बर की रात जब नोटबंदी का पता लगते सभी के होश उड़ गए थे। उसी रात दो नम्बर के पैसे से खूब कारें बिकी थीं। बात अजमेर की करें तो यहां रात 3 बजे तक कई खादिमों और अन्य लोगों ने फोर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां खरीदी थीं, वह भी नकद। दूसरे शहरों में भी सोने की खरीद के साथ जमकर महंगी कारें बिकीं। अब उनका हिसाब किताब का वक्त आ गया है।

namdev-news-07

आयकर विभाग ने सभी कार डीलर से एक नवंबर, 2016 से लेकर आगे तक सभी कार खरीदने वालों के बारे में जानकारी मांगी है।

electric car

वित्त मंत्रालय और आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि सभी कार डीलर्स से उन ग्राहकों के बारे में जानकारी मांगी है, जिन्होंने 01 नवम्बर, 2016 और उसके बाद कार खरीदी है। जिसमें ग्राहक का नाम-पता, कार का मॉडल और मेक, कार की कीमत सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराना है।

kewa-product

आयकर विभाग के इस कदम पर आयकर से जुड़े विशेषज्ञ बताते हैं कि इस तरह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन लोगों के बारे मे जानना चाहेगा, जिन्होंने एक नवम्बर और उसके बाद पुराने करेंसी नोट से कार ली है।

दरअसल आयकर विभाग ने हाल ही में इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर 2014-15 के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक भारत में कार खरीदनें वालों और उच्च-आयकर श्रेणी में आने वाले आयकर दाताओं के बीच में अंतर मिला है। इसे देखते हुए आयकर विभाग ने ये कदम उठाया होगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …