Breaking News
Home / breaking / श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज का नि:शुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम शुरू

श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज का नि:शुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम शुरू

add

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज जिला अजमेर की ओर से रविवार को नि:शुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आगाज किया। ज्ञान विहार कॉलोनी स्थित जीसा पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा थे।

img-20161225-wa0012
इस मौके पर नामदेव समाज के प्रयास की सराहना करते हुए हेड़ा ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से ही सच्चा सुकून मिलता है। यह मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी सेवा है। नामदेव समाज ने जो बीड़ा उठाया है, वह प्रशंसनीय है। इसी तरह अन्य समाजों को भी आगे आना चाहिए।

img-20161225-wa0013

उन्होंने कहा कि सर्द मौसम में जरूरतमंद को कपड़े पहनाना धर्म का काम है। लेकिन कई लोग इस योजना का गलत फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में समाज कपड़े अजमेर विकास प्राधिकरण स्थित कपड़ा बैंक में जमा करवाएं और वास्तविक जरूरतमंदों तक उन्हें पहुंचाएं।

kewa-product

इस दौरान उन्होंने सरकार की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के बारे में बताते हुए सहयोग की बात कही। साथ ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण जनता को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन इसके दूरगामी और सुखद परिणाम सामने आएंगे। नोटबंदी के बाद कश्मीर तक में हिंसा खत्म हो गई। उन्होंने नामदेव समाज को भरोसा दिलाया कि एडीए बोर्ड की अगली बैठक में समाज को जमीन दिलाने का प्रस्ताव रखा जाएगा और नियमानुसार भूमि आवंटन किया जाएगा।

img-20161225-wa0014
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद अनीश मोयल ने संबोधित करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्य अतिथि गुलाबचंद रूणवाल ने भी विचार रखे।

add kamal

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण ढाढिया, शहर अध्यक्ष राकेश ऊंटवाल, केसी टेलर, सुखदेव बाटू, रामस्वरूप बरणिया, उम्मेदमल टेलर, मुकेश सारण, अशोक वर्मा, मुकेश मोयल, कन्हैयालाल मोयल, मनोज अपूर्वा, आनंद सागर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। संचालन भूपेश ठाडा व सत्यनारायण पंवार ने किया।

namdevnews01

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …