बैठक में बढ़ चढ़कर लगाई बोलियां
नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम
अजमेर। पाली (राजस्थान) का नामदेव समाज इस बार भी बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाएगा। शहर में सन्त नामदेव की शानदार शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
बसंत पंचमी महोत्सव की तैयारियों के लिए रविवार को पाली प्यारा चौक स्थित श्री श्यामजी मंदिर में पाली नामदेव छीपा समाज की मीटिंग सम्पन्न हुई। इसमें भामाशाहों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर बसन्त पंचमी उत्सव को लेकर बोलियां लगाई गईं। साथ ही श्रीनामदेव युवा समिति पाली के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भी बहुमान किया गया।
बैठक में समाज अध्यक्ष राजेश पाटनेचा सहित कई बंधु मौजूद थे।
बोलियां लगाने वाले भामाशाहों के नाम इस प्रकार हैं-
1.भोजन व्यवस्था- मनोहरलाल भाटी
2. नामदेवजी के साथ रथ में बैठना- मनोहर भाटी
3. रथ के साथ प्रसाद- रमेश चौहान
4. महाआरती- बाबूलाल चौहान
5. मंदिर व झांकी सजावट- बस्तीमल पायक
6. ठाकुरजी की माला- बृज़मोहन गहलोत
7. ध्वजा- नारायण जी पूरणजी परमार
8. ट्रेक्टर-1. धर्मीचंद राठौड़
2. विनोद गहलो
3. जेठमल डुंगरी
4. गिरधारीलाल टांडी
9.आमंत्रण पत्रिका- अमर गहलोत
10.जल व्यवस्था- रामचंद्र भारद्वाज
11. लाईट व्यवस्था- ओमप्रकाश मनोहर गहलोत
12.मोमेंटो- दिनेश डुंगरी
13.बच्चो की वेशभूषा- शेखर पाटणेचा
14. घोड़ी- सुगन डुंगरी
15.साउंड- भगवान गहलोत
16.ढोल- देवानंद देवड़ा
कोई भी भामाशाह बैंड व्यवस्था का लाभ लेना चाहे तो बोली के लिए राजेश पाटणेचा, विकास गहलोत या लक्ष्मण डुंगरी से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। शोभायात्रा में दो बैंड शामिल होंगे।