Breaking News
Home / breaking / जयपुर में खुलेआम बदल रहे थे नए नोट, 64 लाख पकड़े

जयपुर में खुलेआम बदल रहे थे नए नोट, 64 लाख पकड़े

images-1

गुलाबी नगरी पर कालेधन का कलंक

 

जयपुर। राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में सीआईडी सीबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 64 लाख रूपये की खेप पकड़ी है।

add kamal

इनमें दो हजार और सौ-सौ के नोट है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली थी कि एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में दो लोग 15 प्रतिशत कमीशन लेकर नोट बदल रहे हैं।

इस पर सीआईडी सीबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरियणा नंबर की गाड़ी को पकड़ा। तलाशी लेने के दौरान गाड़ी में 64 लाख रूपये बरामद हुए हैं। इनमें 58 लाख रूपये दो हजार के नोट के हैं और छह लाख रूपए सौ-सौ के नोट है।

kewa-product

पुलिस ने इस संबंध में संदीप, आयुष और दीपक को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …