Breaking News
Home / breaking / शत्रुघ्न गौतम समेत 5 नए संसदीय सचिव नियुक्त

शत्रुघ्न गौतम समेत 5 नए संसदीय सचिव नियुक्त

rajasthan vidhansabhaadd kamalimages-36

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को पांच नए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की घोषणा की है। इसके साथ ही अब राजस्थान में संसदीय सचिवों की संख्या पांच से बढ़कर दस हो गई है। मुख्यमंत्री राजे ने सभी नवनियुक्त संसदीय सचिवों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

kewa-product

नए संसदीय सचिवों में विधायक शत्रुघ्न गौतम केकड़ी (अजमेर), नरेन्द्र नागर खानपुर (झालावाड़), ओमप्रकाश हुड़ला महवा (दौसा), भीमा भाई कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) और कैलाश वर्मा बगरू (जयपुर) शामिल है।

संसदीय सचिवों की नियुक्ति को क्षेत्र संतुलन से जोड़कर देखा जा रहा है।

साथ ही संघ का असर भी साफ़ नज़र आ रहा है। इनमें गौतम आरएसएस का चेहरा हैं। कुल मिलाकर सरकार ने पांच और विधायकों को लालबत्ती देकर खुश किया है। इससे पहले लादूराम विश्नोई, सुरेश रावत, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जितेन्द्र गोठवाल और भैराराम चौधरी को संसदीय सचिव बनाया गया था।

keva-00

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …