Breaking News
Home / breaking / दर्जी के बेटे बने आरएएस अफसर, मेहनत से पाया मुकाम

दर्जी के बेटे बने आरएएस अफसर, मेहनत से पाया मुकाम

kewa-product

 

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में एक छोटे से गांव में सिलाई का काम करने वाले दर्जी के पुत्र ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2013 में कामयाबी हासिल की है। इससे नामदेव समाज में ख़ुशी की लहर है।

img_20161208_114024

केकड़ी के जूनियां गांव निवासी नगेन्द्र तोलम्बिया ने परीक्षा में 253वीं रैंक हासिल की है।

add kamal

वर्तमान में वह लल्लाई गांव के सरकारी स्कूल में सैकंड ग्रेड टीचर के रूप में कार्यरत हैं। नगेन्द्र का चयन पूर्व में पटवारी पद पर हुआ। इसके बाद वह थर्ड ग्रेड टीचर बने। इसके बाद सैकंड ग्रेड टीचर में चयन हुआ। सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने अपने लक्ष्य पर नजर रखी और मेहनत से जुटे रहे । इसी का नतीजा रहा कि वह आरएएस अफसर बन गए।

keva-00

नगेन्द्र ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, पत्नी समेत बड़े भाई पटवारी भूपेंद्र तोलम्बिया को दिया है। नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम परिवार की ओर से तोलम्बिया परिवार को शुभकामनाएं।

(सूचना : अगर नामदेव समाज के कोई अन्य बंधु आर ए एस में चयनित हुए हैं तो वे अपना विवरण नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम को भिजवा सकते हैं )

 

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …