रियासी/जम्मू। रियासी के तलवाड़ा स्थित एसटीसी में कोई जंगली फल खाने से लगभग 40 रंगरूटों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। एसटीसी तलवाड़ा में ट्रैनिंग हासिल कर रहे रंगरूटों ने गलती से कोई फल खा लिया, जिसे खाने के लगभग 2 घंटे बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
सभी रंगरूट कश्मीर से हैं जिनकी पहचान जहूर अहमद मीर निवासी वारामूला, साहिल मकसूद निवासी पुलवामा, रियाज अहमद निवासी पुलवामा, फरीद अहमद निवासी कुपवाड़ा, अरशद अहमद निवासी पुलवामा, आरिफ हुसैन निवासी हंदवाड़ा, रियाज अहमद निवासी बडग़ाम, मोहम्मद सलीम निवासी बडगाम, कासिम हुसैन निवासी वारामूला, तवसफ अहमद निवासी कुपवाड़ा, सुजा हुसैन निवासी कुपवाडा, मोहम्मद आसिफ निवासी अनंतनाग, बसीम अहमद निवाासी त्राल, तबसफ अहमद निवासी पुलवामा, जहांगीर अहमद निवासी कुपवाड़ा, मोहम्मद आसिफ निवासी हंदवाडा, फारूक अहमद निवासी वारामूला, मोहम्मद सलीम राथर निवासी बडगाम, तनवीर अहमद निवासी बडगाम, शहजाम अहमद निवासी वारामूला, सजाद अहमद निवासी बडगाम, अलताफ हुसैन निवासी कुपवाड़ा, मोहम्मद असलम, कबजूर अहमद, एजाज अहमद, फिदा हुसैन, तोसिफ अहमद निवासी पुलवामा, जहांगीर फारूक, साजिद हमीद निवासी कुपवाड़ाए, रियाज अहमद निवासी श्रीनगर, एजाज अहमद, आशिक हुसैन निवासी वारामूला, मोहम्मद इशाक, सईद जासिर, आदिल फारूक, तारिक अहमद शाह, शेख अख्तर हुसैन, सज्जाद अहमद मीर निवासी कुपवाड़ा, इश्ताक अहमद निवासी चढूरा के रूप में हुई है।