Breaking News
Home / breaking / अजमेर रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई- फाई शुरू

अजमेर रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई- फाई शुरू

wi fi

अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन पर शनिवार से सभी यात्रियों के लिए वाई-फाई सुविधा शुरू हो गई है।

अजमेर सांसद सांवरलाल जाट, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव और मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने शनिवार को इस सेवा को यात्रियों को समर्पित किया। इस वाई-फाई सेवा को अजमेर मंडल ने रेलवे के उपक्रम रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर स्थापित किया है।

यह सुविधा देश में अभी कुल 35 रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है। राजस्थान में जयपुर के बाद अब अजमेर दूसरा शहर है जहां यह सुविधा रेल यात्रियों को उपलब्ध कराई गई है।

अब इनकी बारी

अजमेर के बाद उदयपुर, भीलवाड़ा, मारवाड़, रानी, फालना, आबू रोड़, स्टेशन पर भी वाई- फाई की सेवा शीघ्र शुरू की जाएगी।

अजमेर स्टेशन पर सालाना 1 करोड़ 60 लाख यात्री यात्रा करते हैं जो इस सेवा का उपयोग का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए 41 एक्सेस पॉइंट, 17 एक्सेस स्विच, 3 फाइबर स्विच लगाये गए जिसके माध्यम से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व सार्वजनिक स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …