उज्जैन। भगवान महाकाल की शाही सवारी अगहन मास में 28 नवम्बर सोमवार को परम्परानुसार निकाली जाएगी। सवारी से पूर्व मंदिर के सभा मण्डप में भगवान चन्द्रमौलीश्वर का पूजन होगा।
मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर तथा सलामी देने के बाद नगर भ्रमण पर निकलेगी। अगहन मास की सवारी में केवल भगवान महाकाल की पालकी ही निकलेगी अन्य विग्रह (मुखौटे) आदि नहीं निकलेंगे। सवारी महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी जहां भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक किया जाएगा। पूजन पश्चात परंपरागत मार्ग से सवारी पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।