भोपाल। घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ और विमुक्त समाज की महापंचायत देवास में 12 दिसम्बर को होगी। इस महापंचायत में घुमक्कड़ समाज की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उक्त जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मध्यप्रदेश घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ और विमुक्त समाज के प्रदेश-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घुमक्कड़ समाज के लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया जायेगा। समाज के बच्चों के लिए शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। घुमक्कड़ महापंचायत में समाज के लोगों से विस्तार से चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायणसिंह बंजारा ने समाज की समस्याओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने की। इस अवसर पर 51 घुमक्कड़ समाज के अध्यक्ष मौजूद थे।
Check Also
कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता
जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …