जयपुर। सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके में स्थित रलावता गांव में मंगलवार सुबह एक पैंथर घुसने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान पैंथर ने एक लड़की गुड्डी पुत्री मदनलाल पर हमला कर उसे घायल कर दिया और खंडहर मकान में छिपकर बैठ गया। गुड्डी के हाथ में झाड़ू थी तो उसने नहादु से ही पैंथर पर हमला कर खुद का बचाव किया और शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर आए।
ग्रामीणों ने घायल गुड्डी को अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार रलावता गांव में मंगलवार सुबह सात बजे एक पैंथर घुस गया। एक गुड्डी ने उसे देख लिया और शोर मचाया।
गुड्डी को देख पैंथर ने उस पर हमला कर घायल दिया और खंडरनुमा मकान में छिपकर बैठ गया। ग्रामीण भी लाठियां लेकर पैंथर को मारने के लिए उसके पीछे दौड़े और पुलिस और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। जयपुर जू से वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई। शाम को पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर जयपुर भेज दिया गया। घायल गुड्डी को भी जयपुर के sms में भर्ती कराया गया है।