रायपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वीडियो संदेश के बाद कार्यकर्ताओं ने नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर घंटों कतार में खड़े आमजन की मदद शुरू की है।बड़े नोट के बंद होने से बैंक और एटीएम में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए शहर कांग्रेस ने सुंदरनगर स्थित रिजर्व बैंक में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंको में लाइन में लगे लोगों को पानी पाउच और बिस्किट भी बांटा। लोगों ने बैंको में अव्यवस्था और एटीएम में पैसा नही होने की शिकायत की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने रिजर्व बैंक के डीजीएम से बैंको में पैसा नही होने एवं एटीएम चालू नही होने की शिकायत की। बैंको में सुबह से लाइन लगाकर पैसा जमा कराने एवं एक्सचेंज करने आये लोगो को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है। एक्सचेंज में 4000 रूपये देने के बजाए दो हजार रूपये मात्र दे रहे है तो दस हजार रूपये की मांग करने वालो को बैंक अधिकारी सीधा सीधा पैसा नही होने की बात कह कर मना कर दे रहे है। विकास उपाध्याय ने रिजर्व बैंक प्रमुख से बैंको की कार्यावधि बढ़ाने के साथ सभी एटीएम में छोटे नोट उपलब्ध कराने की मांग की है। रिजर्व बैंक के डीजीएम ने बताया की नोटों की छपाई नागपुर में होती है। यहां पर छोटे नोट पूरी तरह खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर से नए नोट आएंगे तो व्यवस्था सुधर जाएगी।