Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / नामदेव समाजबंधु स्नेह रस से सराबोर

नामदेव समाजबंधु स्नेह रस से सराबोर

bhilwara-namdev-samaj
धूमधाम से मनाया दीपावली स्नेह मिलन
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में रविवार को संत नामदेव भवन विद्युतनगर संजय कॉलोनी में श्री नामदेव समाज संस्थान के तत्वावधान में भीलवाड़ा के नामदेव समाज ने दीपावली स्नेह मिलन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

bhilwara-namdev-samaj2

add kamal
शिव प्रसाद बूलिया ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में श्री विट्ठल नामदेव जी महाराज के चित्र पर चन्दन तिलक ,माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन समाज रत्न हरीशचंद्र जी पोखरा, ओम प्रकाश बूलिया (सरंक्षक,) बालमुकन्द तोलम्बिया ( संरक्षक ) और भीलवाड़ा नगर अध्यक्ष राजकुमार थुथगर ने किया। इस दौरान सत्यनारायण नथिया, सत्यनारायण ठाडा एवं समाज बंधुओं ने सामूहिक प्रार्थना वह शक्ति हमें दो दया निधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाए, छल, दम्भ, द्वेष, पाखण्ड, झूठ सब छोड़ आगे बढ़ जाए…प्रस्तुत की।

bhilwara-namdev-samaj3bhilwara-namdev-samaj4
महामंत्री सत्यनारायण नथिया ने श्री नामदेव समाज संस्थान की ओर से समाज बंधुओं को दीपावली व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। ओम प्रकाश बूलिया ने शुभकामनाएं देते हुए समाज बंधुओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। बालमुकन्द तोलम्बिया, अध्यक्ष थुथगर, ओम प्रकाश भाटिया, मुरली डिडवानिया, सत्य प्रकाश भाटिया, शिवजी बुलिया, किशन छापरवाल, चैनसुख पोखरा, श्रीमती संतोष किजड़ा, मीना भाटिया ने समाज बंधुओं को शुभ कामनाएं दी।

bhilwara-namdev-samaj2bhilwara-namdev-samaj5
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित प्रथम विवाह सम्मेलन एवं सन्त नामदेव भवन का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष थुथगर ने समाज के लिए जमीन लेने के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी से समाज बंधुओं को अवगत कराया। इसका समाज बंधुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। समाज रत्न भामाशाह हरिशचंद्र पोखरा साहब ने विवाह सम्मेलन में सहयोग राशि 3 लाख 21 हजार रुपए का चेक अध्यक्ष थुथगर को सौंपा।bhilwara-namdev-samaj7
इस मौके पर भीलवाड़ा में 4 दिसम्बर 16 को समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन व 5 दिसम्बर की रात एक कवि सम्मेलन तथा 6 दिसम्बर को भगवान विट्ठल नामदेव मंदिर का 7 वां पाटोत्सव महोत्सव और छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजन की घोषणा की गई।

bhilwara-namdev-samaj1bhilwara-namdev-samaj4
कार्यक्रम के अंत में महामंत्री सत्यनारायण नथिया ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए दीपावली एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। आयोजन के बाद सभी समाज बंधुओं ने उपमा, आलू बड़े, इमरती आदि का अल्पाहार किया।

bhilwara-namdev-samaj6

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सभी श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज बंधुओं से अपने विवाह योग्य बेटे एवं बेटियो के साथ आमन्त्रित किया गया। 5 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के जाने -पहचाने कवियों को आमंत्रित किया जाएगा।

Check Also

डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली

केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *