Breaking News
Home / breaking / सांगानेर में नामदेव समाज के 50 से ज्यादा जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

सांगानेर में नामदेव समाज के 50 से ज्यादा जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

add
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति, सांगानेर (जयपुर) के तत्त्वावधान मेें देवउठनी एकादशी 11 नवम्बर को 19 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। श्री विट्ठल नामदेव नगर, सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल के सामने, श्री हित जीवनलाल मार्ग सांगानेर में आयोजित इस विवाह सम्मेलन में नामदेव समाज के 50 से ज्यादा जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

wedding3
समिति संयोजक रामस्वरूप गोठरवाल, अध्यक्ष रामस्वरूप सोपरा, सचिव रामपदार्थ साध व कोषाध्यक्ष गणेश नारायण दोसाया ने बताया कि इस आयोजन में नामदेव समाज की विभिन्न खापों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन में कलश यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम तिवाड़ी होंगे जबकि आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा होंगे। समाजसेवी राजेश भाकर ने बताया कि अब तक 50 से ज्यादा जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। आयोजन से दो दिन पहले तक पंजीयन जारी रहेगा। इसके लिए प्रति पक्ष 16501 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

wedding
ये भेंट मिलेगी
विवाह सम्मेलन के प्रति पक्ष 16501 रुपए पंजीयन शुल्क तय किया गया है। सम्मेलन में कन्या को कई वस्तुएं भेंट की जाएंगी। इनमें सोने का टीका, सोने की नथ, चांदी की पायजेब, चांदी की अंगूठी, चांदी की चिटकी जोड़ी, सुहाग चूंदड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज, सुहाग चूड़ा, चप्पल जोड़ी, स्टील के 11 बर्तन, सिलाई मशीन व लोहे का बॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा समाज के भामाशाहों की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले उपहार शामिल होंगे। वर को कुर्ता, पजामा व रूमाल दिया जाएगा। भातियों से 1501 रुपए लेना तय हुआ है। भातियों को बेस (साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज), सुहाग चूड़ा, साफा, अंगोछा, मामा की काम्बल सफेद दी जाएगी।
ये किया आग्रह
विवाह समिति ने नामदेव समाज की सभी खापों से इस सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया है। साथ ही देवउठनी एकादशी पर सभी समाजबंधुओं से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने और इस दिन व्यक्तिगत तौर शादी आयोजन नहीं रखकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया है।

wedding
ये होंगे कार्यक्रम
10 नवम्बर
सुबह 9 बजे विनायक स्थापना
दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक कलश यात्रा
शाम 6 से रात 8 बजे तक समाज की सभा
रात 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिला संगीत

11 नवम्बर
सुबह 9 से 11 बजे तक थाम पूजन, वेदी पूजन व चाक भात
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक निकासी
दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार
शाम 4 बजे से आशीर्वाद समारोह व विदाई

समाजबंधुओं का जुटेगा मेला
गौरतलब है कि जयपुर जिले में काफी संख्या में नामदेव छीपा परिवार निवास करते हैं। सांगानेर और बगरू में समाज के लोग बहुतायत में हैं जो छपाई कार्य से जुड़े हैं। जयपुर, सांगानेर व बगरू के समाजबंधुओं के बीच आपसी सहमति है जिसके तहत तीनों जगह क्रमबद्ध तरीके से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं। पिछले साल जयपुर में 22 दिसम्बर को विवाह सम्मेलन हुआ था। इस बार सांगानेर में होगा तो अगले साल बगरू में।
पिछले साल जयपुर में हुए विवाह सम्मेलन का कवरेज पढऩे के लिए क्लिक करें

श्री नामदेव छीपा समाज : 51 दूल्हों ने मारा तोरण goo.gl/Lbc6vO

राजधानी में झलकी लोक संस्कृति, नामदेव मेले का माहौल goo.gl/FJc7fL

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *