Breaking News
Home / देश दुनिया / वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिक ने की आत्महत्या, मोदी सरकार स्तब्ध!

वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिक ने की आत्महत्या, मोदी सरकार स्तब्ध!

add

नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने मंगलवार रात को आत्महत्या कर ली। रामकिशन अपने कुछ साथियों के साथ छठे और सातवें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई पेंशन की मांग को लेकर जंतर—मंतर पर धरने पर बैठे थे।

suiside
रक्षा मंत्री को दिये जाने वाले अपने ज्ञापन पर ही रामकिशन ने सुसाइड नोट लिखा है। नोट में उसने लिखा, मैं मेरे देश के लिए, मेरी मातृभूमि के लिए और मेरे देश के वीर जवानों के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने जा रहा हूं।
आत्महत्या से पहले उन्होंने परिवार को फोन कर इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के रवैये से अवगत कराया। ग्रेवाल ने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है।

add kamal
परिजनों ने बताया कि रामकिशन और उनके साथी मंगलवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने गये थे, लेकिन मुलाकात नहीं होने से वह बहुत दुखी थे। इसके बाद ही उन्होंने जहर खा लिया। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। रामकिशन हरियाणा के रहने वाले थे।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *