ब्रिसबेन। ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस ड्राइवर को जिंदा जला दिया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के समाचारपत्र ब्रिसबेन टाइम्स के मुताबिक भारतीय मूल के इस बस ड्राइवर का नाम मनमीत अलीशेर है। वह 29 साल के थे और ब्रिसबेन सिटी काउंसिल की बस चलाते थे।
क्वींसलैंड के पुलिस अधीक्षक जिम कोग़ ने बताया कि एक यात्री ने मनमीत पर कोई ज्वलनशील द्रव उड़ेला और फिर आग लगा दी जिससे मनमीत की मौत हो गई। घटना के वक्त बस में छह यात्री थे। बस ब्यूडेजर्ट रोड पर मेरवेल शॉपिंग सेंटर पर खड़े तीन यात्रियों को लेने के लिए रुकी ही थी कि यह घटना हो गई। मनमीत अलीशेर उर्फ मनमीत शर्मा एक लोकप्रिय गायक भी थे।
पुलिस आयुक्त इयान स्टीवर्ट ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ जिले की खुफिया इकाई ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के सिलसिले में 48 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।