Breaking News
Home / जयपुर / राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हुआ चिकनगुनिया

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हुआ चिकनगुनिया

vasundhra-raje0
जयपुर।  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चिकनगुनिया हो गया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से दी है।

add
राजे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखे सन्देश में कहा, मैं उन सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे जल्द स्वस्थ्य होने को लेकर कामना की। बीते कुछ दिन मेरे लिए तकलीफदेह निकले।

 

अस्वस्थता के चलते मैं कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकी, क्योंकि मैं खुद चिकनगुनिया का शिकार हो गई थी। इस दौरान मुझे इसकी पीडा का अहसास हुआ। मेरा एक कंधा अब भी दर्द कर रहा है। मैं अपने नियमित कामकाज पर लौट रही हूं, लेकिन अब भी शरीर में दर्द बना हुआ है। जो भी मौसमी बीमारियों से ग्रसित हैं वे डॉक्टर के कहे मुताबिक ही काम करें और जल्द स्वस्थ्य हों।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को भी चिकनगुनिया हो गया था और एक अन्य मंत्री प्रभुलाल सैनी वायरल की चपेट में आ गए थे। इन दिनों चिकनगुनिया और डेंगू ने पूरे प्रदेश को चपेट में ले रखा है।

Check Also

डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली

केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *