Breaking News
Home / breaking / आम आदमी पार्टी में 16 करोड़ के चंदे के घोटाला !

आम आदमी पार्टी में 16 करोड़ के चंदे के घोटाला !

aap
नई दिल्ली। पारदर्शिता की बात करने वाली आम आदमी पार्टी पर चंदे के लेकर विरोधी लगातार सवाल उठाते रहे हैं। इस बार आप के सदस्य ही पार्टी में 16 करोड़ रुपये के चंदे के घोटाले का आरोप लगा रहे हैं।

add kamal
आप के निष्कासित विधायक और लंबे समय से बगावत पर उतारू कर्नल देवेंद्र सिंह सेहरावत पार्टी को मिले 16 करोड़ रुपये के चंदे के घोटाले का दस्तावेजों सहित यह दावा करते हुए आप पर चंदा चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथी ही आप के पूर्व सदस्य राकेश और नील हसलम भी आप पर यही आरोप लगा रहे हैं।

add-godreg
पिछले दिनों दिल्ली सरकार के मंत्री रहे संदीप कुमार की सेक्स सीडी आने के बाद से लगातार कर्नल सहरावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिख कर पंजाब में आप की कमान संभाल रहे नेताओं पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही देवेंद्र सहरावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

add
इससे पहले आप ने इस आरोप से बचने के लिए पार्टी की वेबसाइट से चंदा दाताओं की लिस्ट हटाकर इसका हल निकाला था और पार्टी की वेबसाइट पर दी गई सूचना में कहा गया था कि निर्माणाधीन है, नया संस्करण जल्द आएगा।
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार सभी राजनीतिक पार्टियों को 20 हजार रुपये से अधिक चंदा देने वालों का नाम आयोग को बताना होता है। 2012 में बनी आम आदमी पार्टी ने नई परंपरा शुरू करते हुए पार्टी को दान देने वालों का नाम अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया था। लेकिन 2015 में पार्टी विवादों में घिर गए थी, जिसके बाद अब अचानक से एक बार फिर से आप ने अपनी बेवसाइट से जानकारी हटा दी है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *