नई दिल्ली। पारदर्शिता की बात करने वाली आम आदमी पार्टी पर चंदे के लेकर विरोधी लगातार सवाल उठाते रहे हैं। इस बार आप के सदस्य ही पार्टी में 16 करोड़ रुपये के चंदे के घोटाले का आरोप लगा रहे हैं।
आप के निष्कासित विधायक और लंबे समय से बगावत पर उतारू कर्नल देवेंद्र सिंह सेहरावत पार्टी को मिले 16 करोड़ रुपये के चंदे के घोटाले का दस्तावेजों सहित यह दावा करते हुए आप पर चंदा चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथी ही आप के पूर्व सदस्य राकेश और नील हसलम भी आप पर यही आरोप लगा रहे हैं।
पिछले दिनों दिल्ली सरकार के मंत्री रहे संदीप कुमार की सेक्स सीडी आने के बाद से लगातार कर्नल सहरावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिख कर पंजाब में आप की कमान संभाल रहे नेताओं पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही देवेंद्र सहरावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
इससे पहले आप ने इस आरोप से बचने के लिए पार्टी की वेबसाइट से चंदा दाताओं की लिस्ट हटाकर इसका हल निकाला था और पार्टी की वेबसाइट पर दी गई सूचना में कहा गया था कि निर्माणाधीन है, नया संस्करण जल्द आएगा।
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार सभी राजनीतिक पार्टियों को 20 हजार रुपये से अधिक चंदा देने वालों का नाम आयोग को बताना होता है। 2012 में बनी आम आदमी पार्टी ने नई परंपरा शुरू करते हुए पार्टी को दान देने वालों का नाम अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया था। लेकिन 2015 में पार्टी विवादों में घिर गए थी, जिसके बाद अब अचानक से एक बार फिर से आप ने अपनी बेवसाइट से जानकारी हटा दी है।