Breaking News
Home / breaking / अजब-गजब : मिलिए इस चार पैर वाले मेयर से

अजब-गजब : मिलिए इस चार पैर वाले मेयर से

mayor-dog
मिनेसोटा। अमेरिका में चार पैर वाला मेयर बना है। यह पढ़कर आप चौंके बगैर नहीं रह सकेंगे लेकिन यह सच है। यह चार पैर का प्राणी है एक कुत्ता जिसे मिनेसोटा राज्य के कॉरमोरेंट कस्बे का मेयर चुना गया है। सात वर्षीय कुत्ता ड्यूक अब वहां का मेयर है। नगर के 12 लोगों ने एक-एक डॉलर देकर मतदान किया, लेकिन ड्यूक के पक्ष में ज्यादा वोट डाले गए।

add
वह स्पष्ट रूप से भारी बहुमत से जीता। मेयरशिप की लड़ाई में एक दुकानदार भी दावेदार था, लेकिन उन्हें ड्यूक से आधे मत भी नहीं मिले। वहीं कोरमोरेंट स्टोर के मालिक रिचर्ड शेरब्रुक को उतने भी वोट नहीं मिले जितने कि ड्यूक ने जीते।

सैलरी भी कम रोचक नहीं

ड्यूक का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। उसे बतौर सैलरी एक साल के लिए एक स्थानीय पेट फूट स्टोर से मुफ्त खाना मिलेगा।

 

इससे पहले

अमेरिका में सार्वजनिक पद पर चुना जाने वाला ड्यूक पहला जानवर नहीं है। टाकीना, अलास्का में मानद मेयर के पद पर स्टब बिल्ली सत्रह वर्ष से पद संभाले हुए है। बिल्ली को उसके जन्म के कुछ समय बाद ही मेयर नियुक्त किया गया था और वह अपने छोटे गांव की लम्बे समय से मेयर बनी हुई है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *