Breaking News
Home / breaking / ‘बाहुबली’ की मोम की मूर्ति लगेगी मैडम तुसाद संग्रहालय में

‘बाहुबली’ की मोम की मूर्ति लगेगी मैडम तुसाद संग्रहालय में

prabhas
चेन्नई। ‘बाहुबली’ फिल्म के हीरो प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक के मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाई जाएगी। इसके लिए उनकी 300 से ज्यादा तस्वीरें ली गई हैं। वह पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं जिनकी मूर्ति प्रतिष्ठित संग्रहालय में लगाई जाएगी। ‘बाहुबली’ के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने ट्विटर पर जानकारी दी कि मैडम तुसाद संग्रहालय प्रभास की एक मोम की मूर्ति बना रहा है। यह सम्मान पाने वाले वह पहले दक्षिण भारतीय हैं। इस मूर्ति का अगले साल मार्च में अनावरण किया जाएगा। इसके बाद उसे पूरी दुनिया में घूमाया जाएगा।

add
कौन हैं बाहुबलि

prabhas
तेलुगू फिल्मों के अभिनेता 36 साल के प्रभास ने 2002 में ‘ईश्वर’ फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। वह 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली द बिगैनिंग’ से भारत और विदेशों में लोकप्रिय हो गए। फिल्म का दूसरा हिस्सा ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ 28 अप्रेल, 2017 को रिलीज होगा।

इनकी मूर्तियां पहले से हैं

aishwaryaketrinahritikamitabh-in-tusad
मैडम तुसाद संग्रहालय में पहले से अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रितिक रोशन, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे दूसरे कलाकारों की मूर्तियां हैं।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *