नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज के जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए गठित संत शिरोमणी नामदेव सहायता मिशन की पहली बैठक 23 अक्टूम्बर को मिशन के मुख्य संरक्षक ज्वालाप्रसाद नामदेव (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, नामदेव क्षत्रिय महासंघ), शिवकुमार नामदेव शहडोल (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) तथा मुख्य संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में होगी।
संस्थापक लक्ष्मी बाबू नामदेव, गढ़ाकोटा,सागर ने बताया कि बैठक भोपाल के रायसेन रोड स्थित प्रसिद्ध दादा जी धाम मंदिर में होगी। इसकी अध्यक्षता इंदौर के अजय नामदेव करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक के आयोजक मुख्य संरक्षक मंडल के जीवन नामदेव पुत्र स्व.चुन्नीलाल नामदेव भोपाल होंगे।
सहायता मिशन के लिए सौभाग्य की बात है कि स्व. चुन्नीलाल नामदेव भोपाल (दादा जी) (पूर्व प्रांताध्यक्ष मध्यप्रदेश) के आशीर्वाद से इस शुभ कार्य का आरम्भ उनके ही द्वारा निर्मित प्रसिद्ध दादा जी धाम मन्दिर हो रहा है।
मिशन का पैसा नहीं करेंगे यूं खर्च
लक्ष्मी बाबू नामदेव ने बताया कि इस तरह की बैठक से लेकर भविष्य में भी सहायता मिशन संबंधी किसी भी कार्य के लिए होने वाली बैठकों और कार्यों के लिए मिशन की राशि में से खर्च नहीं किया जाएगा। बल्कि यह व्यय समिति सदस्य और संरक्षक अलग से उठाएंगे। सहायता कोष से राशि का उपयोग सिर्फ जरूरतमंद के लिए ही होगा।