मुंबई। उरण में गुरुवार को दिखे पांच संदिग्ध आतंकवादियों में से तीन को सीआईएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को पनवेल स्थित गव्हाण फाटा के पास गिरफ्तार किया गया, जहां से उनके बाकी दो साथी भाग निकले। पकड़े गये आतंकी कश्मीरी नागरिक बताये गये हैं। तीनों सेना में नौकरी कर चुके हैं और स्कूली छात्रों ने उन्हें सेना की ही वर्दी में देखा था।
नवेल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील बाजारे ने बताया कि इस समय तीनों संदिग्ध एक कंटेनर कम्पनी में काम कर रहे थे। शनिवार को पांचों संदिग्ध कंटेनर से ही ओएनजीसी की ओर जा रहे थे। तीन संदिग्ध को पकड़ने के बाद सीआईएसएफ के जवान फरार दो संदिग्ध आतंकवादियों को तलाशने में जुटी थी।
ज्ञातव्य है कि उरण में पांच युईएस स्कूल के छात्रों ने पांच हथियारबंद आतंकवादियों को बोरी इलाके में मंदिर के पास देखा था। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। तभी से नौसेना के अधिकारी , सीआईएसएफ के जवान व पुलिस इन आतंकवादियों को तलाश रही थी। छात्रों के अनुसार संदिग्ध आतंकवादी उस समय ओएनजीसी उड़ाने व उसके बाद स्कूल उड़ाने की बात कर रहे थे। इस तरह की जानकारी मिलते ही मुंबई व नई मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया। नौसेना व सीआईएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया था।
शनिवार को सीआईएसएफ के जवान बस में ओएनजीसी की ओर जा रहे थे। उसी दौरान गव्हाण फाटा के पास इन संदिग्ध जवानों को एक कंटेनर में संदिग्ध अवस्था में देखा गया । उस कंटेनर की तलाशी लेने पर पाचों आतंकवादी कंटेनर में सवार मिले। जब जवानों ने पाचों को पकड़ना चाहा तो उनमें से दो चकमा देकर फिर से फरार हो गए। सीआईएसएफ के जवान व अन्य पुलिसकर्मी दोनों फरार आतंकवादियों को ढ़ूढ़ने में लग गये।