Breaking News
Home / पॉलिटिक्स / केजरीवाल पर बनी फिल्म, टोरंटो में हुआ प्रीमियर

केजरीवाल पर बनी फिल्म, टोरंटो में हुआ प्रीमियर

टोरंटो। भारतीय राजनीति में गजब का बदलाव लाने वाले आम आदमी अरविंद केजरीवाल के जीवन पर फिल्म बन चुकी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक उदय पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’  का प्रीमियर टोरंटो में चल रहे 41 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में हुआ।

add
‘शिप ऑफ थिसिस’ फिल्म के निर्देशन से पहचान बनाने वाले आनंद गांधी इस फिल्म के निर्माता हैं तथा खुशबू रांका और विनय शुक्ला ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म का निर्माण आम लोगों से पैसे जुटा कर किया गया है और इसे बनने में दो वर्ष का समय लगा।

kejariwal and jung
‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ में केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन, आप का गठन और दिल्ली में विधानसभा चुनाव लडऩे संबंधी पार्टी के निर्णय सहित आप के राजनीतिक घटनाक्रम का फिल्मांकन किया गया है। हालांकि फिल्म में अन्ना आंदोलन का जिक्र नहीं है। इसकी कहानी केजरीवाल के चुनावी राजनीति में आने के फैसले से लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने पहले ही प्रयास में ‘आपÓ के दिल्ली में दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के तौर पर उभरने की कहानी है।

Check Also

मार गई मोदी की महंगाई !

 हैट्रिक बनेगी लेकिन… सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी के ‘महामानव’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *