Breaking News
Home / breaking / नामदेव मंदिर निर्माण पर अब तक 1.62 करोड़ खर्च

नामदेव मंदिर निर्माण पर अब तक 1.62 करोड़ खर्च

add kamal
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। महाराष्ट्र में पुणे के पास सासवाड़ में बन रहे भव्य नामदेव मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर निर्माण पर अब तक करीब 1.62 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। साथ ही विभिन्न समाजों से आर्थिक सहयोग मिलने का क्रम जारी है।

saswad-namdev-temple
हाल ही प्रगतिशील किसान दिलीप मारूती झेंडे ने नामदेव मंदिर पुन:निर्माण कार्य के लिए 51000 रुपए का योगदान दिया।

saswad1

saswad
नामदेव समाज मंदिर पुन:निर्माण कार्य का शिलान्यास 12 अप्रेल 2015 को हुआ था। पूरा प्रोजेक्ट 4 करोड़ का है। अगले साल अप्रेल तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है यह मंदिर पांच मंजिला बन रहा है। इसमें पार्किंग से लेकर कई सुविधाएं होंगी। लिफ्ट से लेकर वातानुकूलित कमरे, भोजनशाला, लाइब्रेरी आदि अनेक आधुनिक सुविधाएं होंगी।

 

नामदेव समाज की खबरों के लिए क्लिक करें    goo.gl/XH5Emc

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *