Breaking News
Home / breaking / कोटा में विट्ठल-नामदेव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा 15-16 अक्टूबर को

कोटा में विट्ठल-नामदेव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा 15-16 अक्टूबर को

 

viththal1

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव समाज-समाज हितैषी सभा (संस्था) कोटा की ओर से 15-16 अक्टूबर को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महावीर नगर विस्तार, सेक्टर एक स्थित संत नामदेव आईटीआई परिसर में नवनिर्मित संत नामदेव मंदिर में भगवान विट्ठल व संत शिरोमणी नामदेव महाराज की प्रतिमाओं की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

add
सभा के संभागीय अध्यक्ष अशोक चित्तौड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश श्रेष्ठी, महामंत्री एच.एल.नामा, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश भरसूंडा, कोटा उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद अजमेरा, बारां उपाध्यक्ष कमल सोपरा, बूंदी उपाध्यक्ष माणिकलाल नामा व झालावाड़ उपाध्यक्ष राधावल्लभ पटवा के अनुसार दो दिवसीय समारोह के मुख्य यजमान गेंडोली बूंदी के रामबाबू जोशी-श्रीमती बजरंगी देवी, श्रीमती राजेश नामा-चन्द्रप्रकाश नामा होंगे।
समारोह के भामाशाह श्रीमती अखिलेश नामा, एच.एल.नामा, श्रीमती रेणु-भारत नामा होंगे।
आयोजन के तहत 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से गणेश पूजन, ब्राह्मण वरण, भगवान विट्ठल संत नामदेव अन्नादिवास आदि कार्यक्रम होंगे। रात 8 बजे सुंदरकांड पाठ प्रारंभ होगा। अगले दिन 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से देव पूजन, मंडल हवन, संत नामदेव का पंचामृत अभिषेक, भगवान विट्ठल व संत नामदेव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, आरती व महाप्रसादी होगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *