तीन दिन रहेगी धूमधाम, एकता सम्मेलन व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। अर्बुदा देवी की अवतार एवं छीपा समाज की कुलदेवी मातर माता के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर राजस्थान के सिरोही जिला मुख्यालय पर तीन दिन तक हजारों नामदेव बंधुओं की रौनक रहेगी। अगले साल 28, 29 व 30 जनवरी को होने जा रहे इस विशाल आयोजन के लिए टीम सिरोही भरपूर तैयारियों में जुटी है। देशभर से समाजबंधुओं को आमंत्रित करने के लिए समाजबंधुओं की टीम कई राज्यों का दौरा कर रही है।
पुष्कर में गत रविवार को नामदेव समाज राष्ट्रीय संगठन गठन को लेकर आयोजित वैचारिक बैठक में सिरोही से कई समाजबंधुओं के साथ शिरकत करने आए अध्यक्ष हजारीमल चौहान ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को विशेष बातचीत में बताया कि वे और उनकी टीम अब तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित पांच राज्यों का दौरा कर चुकी है। पिंडवाड़ा, इकबालगढ़, पोसिना, अहमदनगर, मुंंबई, पूना, कराड़, चैन्नई, बेंगलूरु, सिंदपूर, हुबली सहित सभी शहरों के नामदेव बंधुओं ने उनकी टीम को भरपूर सहयोग दिया और कार्यक्रम में शामिल होने का विश्वास दिलाया। उनके साथ गोविंद लाल चौहान कालिंदरी, छगनलाल चौहान सोमता, राजेश कुमार परारिया सिरोही, नवाराम परमार पाडीव आदि भी जगह-जगह का दौरा कर रहे हैं।
सर्व नामदेव समाज सम्मेलन से मिलेगा संदेश
चौहान ने बताया कि सिरोही में पूर्व में भी सर्व नामदेव समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। तब पूरे क्षेत्र ने नामदेव समाज की एकता देखी थी। इस बार भी 28 जनवरी को सर्व नामदेव सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से 10 हजार से ज्यादा समाजबंधु एकत्र होकर सभी खापों-घटकों की एकता पर विचार मंथन करेंगे। अगले दो दिन 29 व 30 जनवरी को मातर माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसमें दो किलोमीटर लंबा वरघोड़ा निकाला जाएगा। यह आयोजन नामदेव समाज के लिए यादगार होगा।
संबंधित खबर के लिए क्लिक करें और पढ़ें