पाली। जिले के नया गांव क्षेत्र स्थित एक नाडी में बुधवार सुबह गणपति विसर्जन के दौरान नाडी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। शेष किशोर भागकर घर गए और घटना की जानकारी दी। क्षेत्रवासी जब तक मौके पर पहुंचे बहुत देर हो चुकी थी। तीनों किशोर नाडी में डूब गए। बाद में करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद होमगार्ड के जवानों ने किशोरों के शव बाहर निकाले। इधर एक साथ तीन मासूमों की मौत होने से नया गांव क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया।
कोतवाल अमरसिंह रत्नू ने बताया कि नया गांव के जगदम्बा कॉलोनी क्षेत्र से बुधवार सुबह क्षेत्र के कुछ बच्चे गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले। क्षेत्र में स्थित एक नाडी में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान गड्ढे में पैर पड़ जाने से संतुलन बिगडऩे से नया गावं जगदम्बा कॉलोनी के सुरेश (13) पुत्र श्रवण बंजारा, राजू (15) पुत्र श्रवण बंजारा व विक्रम (15) पुत्र लादुराम गहरे पानी में डूब गए। यह देख शेष बालक भाग कर गांव में गए और क्षेत्रवासियों को सूचना दी। वे जब तक मौके पर पहुंचे तीनों पानी में डूब चुके थे। होमगार्ड के जवान महेन्द्र कुमार, तखतसिंह, दिलीप कुमार ने करीब आधे घंटे की मशक्कत तीनों बालकों के शव नाडी से बाहर निकाले। घटना की जानकारी मिलते ही बांगड़ अस्पताल मोर्चरी के बाहर विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति महेन्द्र बोहरा, भाजपा शहरध्यक्ष रामकिशोर साबू, शहर एसडीएम विशाल दवे, वृत्ताधिकारी नरेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। श्रवण बंजारा के दोनों पुत्रों की नाडी में डूबने से मौत हो गई तो लादुराम का पुत्र विक्रम भी नाडी में डूब गया।