Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / सरकार कराएगी दिव्यांगों का एक लाख का बीमा

सरकार कराएगी दिव्यांगों का एक लाख का बीमा

add kamal
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए नई बीमा योजना शुरू करने जा रही हैं। जिसके तहत शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का एक लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा। बीमा के लिए पंजीयन निकायों में होगा।

handicap

सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव वी.के बाथम ने बताया कि विभाग में कई परिवारों ने इलाज के लिए राशि की जरूरत को लेकर आवेदन दिए थे। विभाग द्वारा पहले से ही सेरीब्रल पाल्सी, ऑटिज्म और मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को पेंशन दिया जाता हैं अब विभाग ने इलाज में होने वाले खर्च को देखते हुए इनका बीमा कराने का फैसला किया है। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग ने केंद्र सरकार की निरामय योजना के तहत सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रीमियम भी जमा कर दिया हैं। इससे करीब 55 हजार दिव्यांगों का बीमा होगा। इसके लिए अलग से बजट न होने से बीमा कराने का फैसला किया गया। अभी तक इन्हें सिर्फ 500 रुपए महीना पेंशन मिलता है। बीमा के लिए पंजीयन नगरीय और जनपद व जिला पंचायत में होंगे। पंजीयन के बाद एक कार्ड मिलेगा जिसके माध्यम से इलाज कराया जा सकेगा।

Check Also

सब पुलिस वाले ‘जेठ जी’ बन जाओ, जुआरियों के घर खंखारकर जाओ

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *