-सीडी और डीवीडी पर हल्के स्क्रेच आ गए हों तो उन पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर धो लें। इससे स्क्रेच साफ हो जाएंगे।
-कपड़ों पर स्याही, लिपस्टिक, टमाटर सॉस आदि के दाग लग गए हों तो उन पर टूथपेस्ट लगाकर हाथ से हल्के-हल्के रगडि़एं। इसके बाद कपड़े को धो लें। दाग निकल जाएंगे।
-चांदी के गहनों या बर्तनों की चमक फीकी पड़ गई हो तो टूथपेस्ट यह चमक लौटा सकता है। टूथब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर गहने या बर्तन पर रगडि़एं।
-गाड़ी की हैडलाइट अगर धूल-मिट्टी के कारण गंदी हो गई है और रोशन कम पड़ गई है तो हैडलाइट को टूथपेस्ट से साफ करें। फर्क साफ नजर आएगा।
-हाथों में आ रही गंध मिटानी हो तो भी टूथपेस्ट कमाल का मददगार साबित होता है। हाथ में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर मलिये और गंध गायब।
-नामदेव न्यूज