इंदौर। हरियाणा विधानसभा में दिए गए जैन मुनि तरुण सागर महाराज के कड़वे प्रवचन को लेकर आप पार्टी से जुड़े विशाल ददलानी ने जो टिप्पणी की है, उसके खिलाफ मंगलवार को जैन समाज ने ददलानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांच मंदिर के पास यह प्रदर्शन किया गया।
दो दिन पहले तरुण सागर महाराज ने हरियाणा विधानसभा में विधायकों को कड़वे वचन सुनाए थे। जिसके बाद आप पार्टी से जुड़े विशाल ददलानी ने मुनि के खिलाफ टिप्पणी की और फेसबुक पर अशोभनीय फोटो भी पोस्ट किया था।
मंगलवार को जैन समाज ने इतवारिया बाजार कांच मंदिर पर धरना प्रदर्शन किया और ददलानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सकल दिगंबर जैन समाज मुनि भक्त के नकुल पाटोदी, संजय पाटोदी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान भी यहां चलाया गया। लोगों ने यहां बड़ी संख्या में पहुंचकर ददलानी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग इस मामले में जैन समाज द्वारा की जाएगी।
समाज के कई संगठन उतरे विरोध में
जैन समाज के अन्य संगठनों में भी टिप्पणी को लेकर रोष व्याप्त है। युवा और महिला संगठन आज शाम तक फिर आप पार्टी और ददलानी के खिलाफ प्रदर्शन कर सकता है। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने प्रदर्शन और विरोध की अब तक घोषणा नहीं की। सभी संगठन हस्ताक्षर अभियान में पहुंचे।