Breaking News
Home / अजमेर / लावारिस गायों की जान बचाने के लिए अपनाया अनोखा उपाय

लावारिस गायों की जान बचाने के लिए अपनाया अनोखा उपाय

cowadd00
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। अजमेर सहित राजस्थान के कई जिलों…यहां तक कि देश के कई राज्यों में इन दिनों सड़कों पर लावारिस गौवंश की बाढ़ सी आई हुई है। सड़कों पर इन जानवरों की वजह से हादसे हो रहे हैं तो खुद ये जानवर भी भारी वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इनकी जान बचाने के लिए गुना मध्यप्रदेश में अनोखा उपाय अपनाया जा रहा है। वहां सद्भावना मंच शहर व आसपास के इलाकों में सड़क पर लावारिस घूमने वाली गायों के सींग पर रेडियम पट्टी लगाने का अनुकरणीय कार्य कर रहा है। ताकि अंधेरे में सड़क पर विचरण कर रही गायें वाहन चालकों को दूर से नजर आ सकें। ऐसे में खुद वाहन चालक भी दुर्घटना से बचेंगे और मवेशी भी।
भारतीय संस्कृति में नर सेवा नारायण सेवा होती है और स्वयं नारायण ने गौ माता की सेवा की है, इसी को ध्यान में रखते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर गुना में गौ सेवकों ने यह सेवा कार्य शुरू किया है। शुक्रवार को सद्भावना मंच के सदस्यों ने लावारिस पशुओं के सींगों पर रेडियम की पट्टी लगाई और यह काम निरंतर जारी है।
मंच के पवन जैन एवं सुनील मालवीय ने बताया कि शास्त्री पार्क से अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि रात में गाय दिखाई नहीं देतीं है, जिससे हादसे होते है, इसमे वाहन चालक के साथ ही गौमाता भी घायल होती है। गौमाता के सींग पर लगा रेडीयम दूर से ही चमकेगा, जिससे हादसे नहीं होंगे और गौमाता, वाहन चालक सुरक्षित रहेंगे।
मालूम हो कि दूध देना बंद करते ही कई पशुपालक अपनी गायों को भटकने के लिए छोड़ रहे हैं। इसके अलावा उम्रदराज व बीमार गायें भी लावारिस छोड़ी जा रही है। गौ तस्करों से छुड़ाई गई गायें भी आखिर में सड़क पर लावारिस भटकती ही नजर आती हैं।

Check Also

ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या

बिजनौर। खलीफा कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पति-पत्नी और बेटे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *