Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

नामदेव समाज मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

janmashtmi6add00
देशभर में गूंजे भगवान विट्ठल के जयकारे
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्रीकृष्ण के स्वरूप भगवान विट्ठल के जयकारों के बीच गुरुवार को संपूर्ण देश में नामदेव समाज बंधुओं ने पूर्ण श्रद्धा और उल्लास से जन्माष्टमी पर्व मनाया। सभी नामदेव मंदिरों में ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया। मंदिरों को आकर्षक विद्युत झालरों व फूलों से सजाया गया।

janmashtmi9

पुष्कर राजस्थान स्थित श्री नामदेव विट्ठल मंदिर, अजमेर में लक्ष्मीकांत नामदेव छीपा गहलोत समाज मंदिर, पाली जिले में सांवला जी, झूठा के नामदेव मंदिर, सिरोही में शिवगंज स्थित नामदेव ठाकुरजी मंदिर सहित सभी जगह हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की जयघोष के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

janmashtmi5janmashtmi

मथुरा में संत नामदेव छीपी सेवा समिति ने कृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर से उमड़े कृष्ण भक्तों की सुविधा के लिए प्याऊ लगाकर सेवा की।

janmashtmi4

केशवराय पाटन नामदेव मंदिर में भजन-कीर्तन के बीच भक्तिरस की सरिता बही। कुरूक्षेत्र के संत नामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

 

janmashtmi10
यूआईटी चेयरमैन से भूमि आवंटन का आग्रह
पाली नामदेव छीपा समाज मन्दिर में नगर सुधार न्यास अध्यक्ष संजय ओझा के मुख्य आतिथ्य में कृष्णा जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। मन्दिर परिसर को फूलों से सजाया गया। श्याम महाराज का विशेष शृंगार किया गया। पाली नामदेव महिला मंडल ने भजन-कीर्तन किए तो श्रद्धालु झूम उठे।
पाली समाज अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि इस मौके पर समाजबंधुओं ने मुख्य अतिथि ओझा का बहुमान किया। साथ ही उन्हें समाज की ओर से ज्ञापन देकर नामदेव छीपा समाज छात्रावास के लिए जमीन आवंटन का आग्रह किया। ओझा ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही समाज की बिटिया गर्विता पाड्ंया का समाज की ओर से बहुमान किया। गर्विता पाली गल्र्स कॉलेज छात्रसंघ की उपाध्यक्ष चुनी गई हैं। समाज की श्रीमती भाग्यवंती गेहलोत का सोमनाथ महिला मंडल की अध्यक्ष बनने पर बहुमान किया गया। मन्दिर के सेवादार धर्मीचन्द राठौड़ का भी बहुमान किया गया। महाआरती के पश्चात कृष्ण भगवान का विशेष प्रसाद पंजरी अजवायन चरणामृत केला श्री फल इत्यादि वितरित किए गए। आयोजन में श्री नामदेव महिला मंडल, श्री नामदेव युवा समिति का सराहनीय सहयोग रहा।

janmashtmi8janmashtmi7
भीलवाड़ा में कृष्ण का आकर्षक शृंगार
भीलवाड़ा में श्री नामदेव भवन संजय कॉलोनी स्थित विट्ठल नामदेव मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी संख्या में उपस्थित समाज बंधुओं ने उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया। मंदिर में श्री विट्ठल भगवान, नामदेव महाराज, शिव परिवार, मां सरस्वती, अंबे माता, भगवान दत्तात्रेय, हनुमान जी, राधा कृष्ण, लड्डू गोपाल आदि प्रतिमाओं का मनमोहक शृंगार किया गया । रात्रि 8 बजे भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ओम प्रकाश बूलिया, सत्यनारायण नथिया, पवन सर्वा, सत्यनारायण ठाड़ा, सत्यनारायण गोठवाल, श्रीमती सीता देवी सर्वा, श्रीमती कांता देवी सर्वा ने अपनी मधुर वाणी में शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को कृष्णभक्तिमय बना दिया ।
शिव प्रसाद बूलिया ने बताया कि रात्रि ठीक 12बजे श्री अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड नायक योगेश्वर नाथ श्री कृष्ण के प्राकट्य जन्मोत्सव पर “नन्द के घर आनन्द भयो जै कन्हैया लाल की…उद्घोष गूंज उठा। मन्त्रोच्चार के साथ पंचामृत गंगाजल से अभिषेक किया गया। भक्तगणों ने परस्पर बधाइयां दीं। कृष्ण लला को चन्दन केसर तिलक इत्र फुलेल लगाकर मनमोहक पोशाक से सजा-धजा कर सुंदर सुसज्जित झूले में विराजमान किया। ढोल नगाड़े झालर शंख नाद के साथ आरती की गई। बड़ी संख्या में उपस्थित समाज बंधु भगवान् श्री कृष्ण की अलौकिक छटा के दर्शन करके अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। अंत में प्रसाद वितरण हुआ।

janmashtmi1janmashtmi3
बिलासपुर में समाज विकास का संकल्प
नामदेव समाज विकास परिषद एवं युवा परिषद जिला शाखा बिलासपुर ने सायं 6.30 बजे से पूजा पाठ कर भगवान की पूजा अर्चना कर दीप दान का आयोजन किया। इस मौके पर समाज के विकास एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवी शिव शंकर लाल नामदेव, शिव कुमार नामदेव, शंकर लाल, कौशल जी, गंगादीन जी, संतोष गुरुजी, अजय जी, उमेश जी, महेश जी, लखन लाल जी, संतोष जी, राजेन्द्र जी, गणेश जी, राजेशवर जी, उमेश जी, गंगा दीन जी, आलेख एवं विवेक जी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे। इस मौके पर यहां मटकी फोडऩे का आयोजन भी हुआ। काफी प्रयासों के बाद संतोष जी ने मटकी फोडऩे में कामयाबी हासिल की तो माहौल गोविंदा…गोविंदा…के जयकारों से गूंज उठा।

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *