Breaking News
Home / breaking / रंग ला रही नामदेव समाज की सोशल इंजीनियरिंग

रंग ला रही नामदेव समाज की सोशल इंजीनियरिंग

namdev samaj
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में नामदेव समाज की सोशल इंजीनियरिंग कई जरूरतमंद परिवारों के लिए रामबाण साबित हो रही है। हाल ही एक जरूरतमंद समाजबंधु को हार्ट सर्जरी के लिए एक लाख रुपए का ऋण मुहैया कराया गया है। विगत रविवार को अध्यक्ष संतोष मंडवाल के आवास पर नामदेव ससमाज गर इकाई एवं नामदेव समाज आर्थिक मित्र मंडल की बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से समाजबंधु अनिल मंडलोई को हार्ट के इलाज लिए एक लाख रुपए का ऋण दिया गया।

add kamal
साथ ही संस्था की बचत राशि से आर्थिक मित्र मंडल के सदस्यों ने सपरिवार तीन दिवसीय नामदेव तीर्थांटन पंडरपुर यात्रा पर जाने का निर्णय लिया। यह यात्रा 17,18 एवं 19 सितम्बर 16 को आयोजित होगी। इस यात्रा के लिए नामदेव समाज नगर इकाई एवं नामदेव समाज आर्थिक मित्र मंडल के परिवार के 32 सदस्यों के नामों इंट्री की आ गई है।
नामदेव समाज वर्ष 2017 को नामदेव विकास वर्ष के रूप में मनाएगा। बैठक में अध्यक्ष मंडवाल ने इस वर्ष की सफलता के लिए कुछ प्रपोजल रखे जो खरगोन समाज की टीम अमल में लाएगी। इन प्रस्तावों पर सभी ने सहमति जताते हुए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। अंत में अध्यक्ष मंडवाल ने आभार जताया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *