Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / मोदी का सूट गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल, राजनीति गरमाई

मोदी का सूट गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल, राजनीति गरमाई

modi ka soot
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा मोनोग्राम सूट गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इसे नीलामी में बिके सबसे महंगे सूट का दर्जा दिया गया है। मोदी ने यह सूट अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा की भारत विजिट के दौरान पहना था। तब कांग्रेसियों ने इसे दस लाख रुपए का सूट बताकर मामला खूब उछाला था। बाद में इस सूट को सूरत के लालजीभाई तुलसीबाई पटेल ने नीलामी में 4.31 करोड़ में खरीदा था।

add kamal
यह है खासियत
इस सूट पर पीएम का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने शनिवार को सबसे महंगे बिके सूट का सर्टिफिकेट जारी किया। यह सूट देश-विदेश के मीडिया में काफी चर्चा में रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी की तारीफ की थी। वहीं, विरोधियों ने मोदी पर जमकर निशाना साधा था।
ऐसा कहा गया कि इस सूट का कपड़ा इटली से मंगाया गया था। मोदी से पहले हुस्नी मुबारक इस तरह का सूट पहन चुके थे।
विवाद के बाद मोदी ने चैरिटी के लिए इस सूट को नीलाम कर दिया था। लोगों ने इसकी कीमत अलग-अलग बताई थी। हॉलेंड एंड शैरी ने बताया था कि इस तरह के मोनोग्राम वाले सूट की कीमत 14 लाख रुपए आती है। वहीं, कुछ फैशन डिजाइनर ने इसकी कीमत 10 लाख के आसपास बताई थी।
इसकी नीलामी 20 फरवरी 2015 को हुई। इसे खरीदने के लिए 47 लोगों ने बोली लगाई थी। इनमें सूरत के रहने वाले लालजीभाई तुलसीबाई पटेल ने 4 करोड़ 31 लाख 31 हजार 311 रुपए की बोली लगाकर सूट खरीद लिया। सूट की बेस प्राइस 11 लाख रुपए थी।

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *