नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे में बाबा रामदेव सेवा समिति ने जातरूओं के लिए विशाल भंडारा शुरू किया। इसमें कस्बे के अन्य धर्मप्रेमियों के साथ ही छीपा समाज के नौजवान भी सेवा कार्य में जुटे हैं।
छीपा समाज के अरविन्द परारिया, हेमंत परारिया आदि दूरदराज से जैसलमेर के रामदेवरा धाम में बाबा रामदेव के दर्शन करने पैदल जाने वाले जातरूओं की सेवा में पलक पावड़े बिछाए हुए हैं। यहां पैदल यात्रियों को चाय-नाश्ता-भोजन के साथ ही विश्राम की सुविधा दी जा रही है। कस्बे के धर्मप्रेमी इन जातरूओं की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अरविन्द परारिया ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि विगत चार वर्षों से समाज के युवा इस भंडारे में सेवाएं दे रहे हैं। जातरूओं की सेवा कर सभी को आत्मिक आनंद मिल रहा है।