नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद के लिए समाजबंधु बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। इसके लिए वे संत शिरोमणि नामदेव सहायता मिशन से जुड़ रहे हैं। वाट्स अप पर इसके लिए पंजीयन कराने का क्रम भी जोरों पर है।
सागर मध्यप्रदेश के गढाकोटा निवासी बाबू नामदेव ने बताया कि वाट्स अप गु्रप पर उन समाजबंधुओं का पंजीयन किया जा रहा है जो हर महीने 50-100 रुपए अपने समाजबंधुओं की मदद के लिए आसानी से दे सकते हैं। इसके लिए संयुक्त बैंक खाता खोला जाएगा। नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव मेहर इस मिशन के संरक्षक हैं।
मिशन का यह है उद्देश्य
– नामदेव समाज के गरीब बेटा बेटी को अध्ययन हेतु सहायता राशि
– नामदेव समाज के गरीब बेटा बेटी की शादी हेतू सहायता राशि
– नामदेव समाज के गरीब परिवार को दुर्घटना सहायता राशि
– नामदेव समाज के गरीब परिवार को अंतिम संस्कार हेतु सहायता राशि
– नामदेव समाज के गरीब परिवार को स्वरोजगार हेतु सहायता राशि
-नामदेव समाज मे निर्मित-अद्र्धनिर्मित मंदिर धर्मशालाओं के लिए सहयोग राशि प्रदान करना।
बाबू नामदेव बताया कि संपूर्ण भारत में एक ऐसे संस्थान की नींव रखी जाएगी जो नामदेव समाज के जरूरतमंद लोगों की तत्काल कर सके। इस मिशन से जितने ज्यादा समाजबंधु जुड़ेंगे, उतनी ही ज्यादा राशि एकत्र होगी और उतने ही ज्यादा समाजबंधुओं को लाभान्वित किया जा सकेगा।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …