Breaking News
Home / इनसे मिलिए / छीपा बंधु की प्रतिज्ञा अनोखी मगर अनुकरणीय

छीपा बंधु की प्रतिज्ञा अनोखी मगर अनुकरणीय

add kamalmrityubhoj02
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज में मृत्युभोज के खिलाफ चल रही जबरदस्त लहर के बीच एक समाजबंधु ने अनोखी प्रतिज्ञा की है। इसे सामाजिक स्तर पर काफी सराहा जा रहा है।

pune1

punepune2
पुणे निवासी छगन छीपा बी.बरलुट ने शपथ ली है कि जिस परगने में नामदेव छीपा समाज में मृत्युभोज होगा वहां वे अपनी पुत्रियों का विवाह नहीं करेंगे। (नामदेव न्यूज डॉट कॉम) मूलत: सिलाई पेशे से जुड़े छगन छीपा दो मासूम पुत्रियों के पिता हैं। बड़ी पुत्री दस वर्ष की है जबकि दूसरी दुधमुंही है। सामाजिक रूप से जागरूक छगन छीपा कई वाट्स अप ग्रुप पर अत्यधिक सक्रिय हैं। समाज के विभिन्न वाट्स अप ग्रुप पर मृत्युभोज के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच छगन छीपा ने घोषणा की है कि पुत्रियां बड़ी होने पर वह उस जगह उनका विवाह करना पसंद करेंगे जहां समाज कुरीति मुक्त होगा। जिस जगह मृत्युभोज जैसी कुरीति होगी, वहां अपनी पुत्रियों का विवाह नहीं करेंगे।
सोच की सराहना
वाट्सअप ग्रुप्स पर एक तरफ जहां मृत्युभोज के बहिष्कार की शपथ लेते हुए अपना नाम पंजीकृत कराने की मुहिम चल रही है तो दूसरी तरफ छगन छीपा जैसी प्रतिज्ञा से समाज के जागरूक बंधु उत्साहित हैं और इसे समाज के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं। नामदेव न्यूज डॉट कॉम से बातचीत में छगन छीपा बी.बरलुट ने कहा कि कुरीतियों के कारण जिस जगह कोई अपनी बेटी देना पसंद नहीं करेगा तो नि:संदेह वहां के लोग कुरीतियां त्यागने के लिए आगे बढ़ेंगे।

Check Also

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *