नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। यूं तो नामदेव समाजबंधु कई वाट्स अप ग्रुप संचालित कर रहे हैं जिनसे सैकड़ों हजारों लोग जुड़े हुए हैं। इन गु्रप्स पर सार्थक चर्चा व समाज विकास के प्रयास भी हो रहे हैं मगर ग्रुप मेम्बर्स के आपस में आमने-सामने नहीं मिल पाने की कसक फिर भी बाकी है। इसी को देखते हुए कम्युनिटी हैल्प ग्रुप से जुड़े नामदेव बंधुओं ने अच्छी पहल की है। उन्होंने निर्धारित तिथि पर निर्धारित जगह मिलने का निर्णय किया है। कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सुंधामाता शक्तिपीठ में होगा मिलन
कम्युनिटी हैल्प ग्रुप के सदस्यों में 26 व 27 नवम्बर 2016 को जालोर राजस्थान स्थित सुंधामाता शक्तिपीठ में लघु सम्मेलन आयोजित करने की चर्चा चल रही है। सम्मेलन के बहाने वाट्स अप ग्रुप के सभी सदस्य एक जगह एकत्र हो सकेंगे। फिलहाल सभी एक-दूसरे को केवल नाम से पहचानते हैं। सम्मेलन में एक जगह जुटने से वे उनमें और परिचय बढ़ेगा जो समाज विकास की कड़ी में सार्थक साबित होगा।
संभवत: ग्रुप सदस्य 26 नवम्बर की शाम सुंधामाता शक्तिपीठ पहुंचेंगे। साथ रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन भी साथ रहेंगे। इस दौरान समाज विकास पर मंथन होगा। फिलहाल सुंधामाता मंदिर ट्रस्ट से ठहरने, भोजन व सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति लेने की कवायद हो रही है। अंतिम कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।