अजमेर। जयपुर के दर्जी छीपा समाज ने रविवार को बड़े पैमाने पर कावड़ यात्रा निकाली। गलता तीर्थ से पुरानी बस्ती स्थित नामदेव मंदिर तक कावडिय़ों की धूम रही।
दर्जी समाज की अगुवाई में आयोजित इस कावड़ यात्रा में अन्य समाज के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। सुबह गलता तीर्थ में पूजा अर्चना के बाद कावडि़ए पवित्र जल लेकर रवाना हुए।
कावड़ यात्रा में कई जीवंत झांकियां शामिल थीं जो पूरे माहौल को भक्तिमय बना रही थी। कई जीवंत झांकियां ट्रैक्टरों में सवार थी तो भगवान शिव, बजरंगबली आदि की जीवंत झांकियां कावडिय़ों के साथ चलकर उनका हौसला बढ़ा रही थीं। महिलाएं कलशों में जल लेकर चल रही थीं जबकि पुरुष कावड़ लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने कावडिय़ों का स्वागत किया। भगवान भोले व संत नामदेव के जयकारों के बीच कावड़ यात्रा गोविंददेवजी मंदिर पहुंची जहां पूजा के बाद पुरानी बस्ती स्थित संत नामदेव मंदिर पहुंची। वहां पूर्ण श्रद्धा के साथ जलधारा की गई। इस कावडय़ात्रा को लेकर पिछले काफी दिनों से तैयारियां चल रही थीं।