निम्बाहेड़ा। राजस्थान के पर्यटन विभाग ने राजस्थान के गौरव पर कीचड़ उछाला है। उसने अपने सतित्व की रक्षा के लिए अन्य महिलाओं के साथ जौहर करने वालीं रानी पदमिनी को विदेशी आक्रांता अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताकर इतिहास को शर्मिन्दा कर दिया है। विधायक श्रीचंद कृपलानी ने चित्तौडगढ़़ की विरांगना महारानी पदमिनी को राजस्थान पर्यटन विभाग के ट्विटर अकाउन्ट पर अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका के रूप में प्रस्तुत किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं पर्यटन मंत्री कृष्णनेन्द्र कौर दीपा को पत्र लिखकर इस मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वीरांगनाओं के साथ जौहर करने वाली मेवाड़ की महारानी पदमिनी के सम्मान के साथ किया गया खिलवाड़ असहनीय है। उन्होंने चित्तौडगढ़़ एवं मेवाड़ व महिलाओं के सम्मान में अस्मिता के लिए प्राणों को न्यौछावर किया था, हमें उन पर गर्व है। मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के मनगढंत लेख डालने पर्यटन विभाग के दोषियों को नहीं बक्शा जाए ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।